जालंधर : झुग्गियों में घुसकर हमलावरों ने लोगों पर किया तेजधार हथियारों से हमला दो की मौत कई लोग जख्मी

0
1522
Advertisement

जालंधर
(सुखविंदर बग्गा/ दीपा होठी)

जालंधर पठानकोट हाईवे पर गांव समस्तपुर के पास देसी दवाइयां बेचने वाले लोगों की झुग्गियों में कुछ अज्ञात हमलावरों ने सुबह करीब 2:30 बजे तेजधार हथियारों से हमला कर दिया ,जिससे दो लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग जख्मी हो गए ,जिन्हें सिविल अस्पताल काला बकरा और सिविल हस्पताल जालंधर में दाखिल करवाया गया.

मृतकों की पहचान रेशमा और सालगराम के रूप में हुई है .इसका पता तब चला जब सुबह 2:30 बजे के करीब झुग्गियों से चीखों की आवाज लोगों को सुनी. लोग मौके पर पहुंची तो हमलावर मौके से फरार हो चुके थे. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी .मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी .

murder in jalandhar

फिलहाल पुलिस जांच कर रही है, कि मामला लूट का है या पुरानी रंजिश का .पुलिस ने मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हस्पताल में भेज दिया और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर हमलावरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

murder in jalandhar samastpur village
Advertisement