स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की पुलिस ने नशीले टीको समेत एक व्यक्ति को किया गिफ्तार

0
713
Advertisement

जालंधर

(सुखविंदर बग्गा)

जालंधर स्पेशल ऑपरेशन युनिट की पुलिस ने 150 नशीले टीके समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया .

पकड़े गए आरोपी की पहचान मनोज कुमार उर्फ़ मन्नू पुत्र  हरीश चंद्र निवासी एकता नगर के रूप में हुई है  .जानकारी देते हुए स्पेशल ऑपरेशन यूनिट के इंचार्ज एसआई अश्वनी कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को सूर्या  एनक्लेव अंडर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया.

तलाशी लेने पर आरोपी से 150 नशीले टीके बरामद हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले भी टीके बेचने के थाना डिवीजन नंबर 4 व थाना आदमपुर में कई मामले दर्ज है.

Advertisement