JALANDHAR CORONA UPDATE – एक दिन में 7 नए CORONA POSITIVE मामले घर में रहे सुरक्षित रहे

0
1924
Advertisement

जालंधर
देवराज / ईशान जुनेजा

जालंधर शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ोतरी पर है | जालंधर में आज कोरोना पाजीटिव के सात नए मामले सामने आए हैं |इनमें पांच एक ही परिवार के हैं, जो डोल्फिन होटल के पास लगती पुरानी सब्जी मंडी के है। ये किसी महिला कविता महाजन का परिवार है, जिनमें कुल 14 सदस्यों के सेंपल लिए गए थे। इनमें 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 9 की नेगेटिव आई। इसके अलावा एक तबलीगी जमात का व्यक्ति करतारपुर से है जबकि एक शाहकोट की महिला कुलजीत कौर है। महिला की पहले ही मौत हो चुकी है। |

यह 7 मरीजों के पुष्टि मात्र एक घंटे के भीतर की रिपोर्ट है। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हो गई है।

Advertisement