जालंधर पठानकोट हाईवे पर कार ने मोटरसाइकिल सवार चाची भतीजे को मारी टक्कर ,गंभीर जख्मी

0
1630
car accident
Advertisement

जालंधर

(सुखविंदर बग्गा)

जालंधर पठानकोट हाईवे पर गांव समस्तपुर के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जालंधर के निजी अस्पताल मे दाखिल करवाया गया .

जानकारी देते हुए घायल बेबी पत्नी सोनू निवासी धोगडी ने बताया कि ,वह मोटरसाइकिल पर आपने भतीजे के साथ गांव धोगड़ी से गांव  मनन की तरफ जा रहे थे ,तो जालंधर से जा रही रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें वह दोनो  गंभीर जख्मी हो गए .

लोगों ने कार चालक कुलविंदर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गांव खाबड़ा जालंधर को पकड़ कर किशनगढ़ चौकी की पुलिस के हवाले कर दिया. किशनगढ़ चौकी के एएसआई भगवत सिंह ने बताया कि वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement