जालंधर के BSF चौक नज़दीक हुए BLAST से अफरा तफरी , दो गाड़िया हुई क्षतिग्रस्त

0
1242
Advertisement

जालंधर में सोमवार को अचानक धमाका होने से खलबली मच गई। धमाका BSF चौक के पास इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर कंप्रेशर फटने से हुआ, जिससे वहां से तेल भरवाकर जा रही दो कारें टूट गईं।

इनमें एक कार 3 महीने पहले ही नई खरीदी गई थी। हालांकि घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं, पेट्रोल पंप भी चालू हालत में होने और नजदीक ही एक बड़ा होटल होने की वजह से कोई बड़ा हादसा होने से भी टल गया।

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने पंप कर्मचारियों के बयान दर्ज किए और कंप्रेशर फटने से जुड़े वीडियो व अन्य सबूत जुटाकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके बाद कारों को भी पुलिस ने थाने मंगवाया है ताकि उनका ब्यौरा भी रिपोर्ट में दर्ज किया जा सके।

Advertisement