जालंधर में CURFEW के दौरान गोलियों से गूँज उठा इलाका , शराब तस्‍करों ने कारोबारी व उसके बेटे पर किया जानलेवा हमला खाली सड़को पर इतनी पुलिस फ़ोर्स होने के बावजूद , कैसे हुई वारदात ? बड़ा सवाल

0
1353
Advertisement

जालंधर
ईशान जुनेजा

देशभर में लगे कर्फ्यू के भीतर जालंधर पुलिस की नाकामी सामने आई है कि दिनदहाड़े शराब तस्करों द्वारा एक कारोबारी और उसके बेटे पर गोलियां चला दी गई। इस वारदात में कमिश्नरेट पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिया है कि जहां किसी व्यक्ति को घर से निकलने की भी इजाजत नहीं है उसके बावजूद शराब तस्करों द्वारा दिनदहाड़े गुंडागर्दी की गई।

कर्फ्यू के दौरान जालंधर में दिनदहाड़े शराब तस्‍करों ने एक कारोबारी व उसके बेटे पर गोलियां चला दीं। पिता व बेटा बाल-बाल बच गए है। गोलियां चलाने के बाद तस्‍कर माैके से फरार हो गए है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार, उक्त घटना थाना बस्‍ती बावा खेल क्षेत्र के राजनगर में हुई है। राजनगर के मंड पैलेस में बुधवार दो बजे के आसपास यह वारदात हुई है। अमन पुत्र तरसेम लाल निवासी राज नगर ने बताया कि कुछ लोग शराब का कारोबार उनके घर के पास कर रहे थे। जब उन्होंने विरोध किया तो उक्त शराब तस्करों ने उन पर गोलियां चला दी। कोई भी गोली किसी को नहीं लगी है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत एसीपी वेस्ट बरजिंदर सिंह और थाना बस्ती बावा खेल के एसएचओ सब इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके से पुलिस ने दो खोल बरामद किए हैं।

ALSO WATCH –

Jalandhar curfew live update video
Advertisement