यूपी के अलीगढ़ में कोरोना जांच के लिए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम द्वारा दुल्‍हन का घूंघट हटवाने की बात कहने से बवाल मच गया.

 मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आदेश पर इस समय पूरे उत्‍तर प्रदेश में शहर से लेकर गांव तक कोरोना संक्रमण की जांच का दौर चल रहा है. इस बीच ग्रामीणों द्वारा जांच न कराने के कई मामले सामने आए हैं, अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव शाह नगर सोरौला में कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों पर टीम के लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटने का आरोप है. इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज फाड़ दिए. जांच सेंपल तोड़ते हुए व जांच सेंपल कीटों को भी ग्रामीणों तोड़कर फेंक दिया. टीम ने गांव से भाग कर जान बचाई. उसके बाद टप्पल थाने में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. 

दुल्‍हन का घूंघट बना बवाल की वजह

पुलिस के मुताबिक, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम पर हमले के पीछे दुल्‍हन का घूंघट मुख्‍य वजह बना. गांव के 37 से ज्‍यादा महिला और पुरुषों ने अपनी कोरोना जांच करवा ली थी, इस बीच एक नवविवाहिता भी जांच के लिए पहुंच गई. जबकि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम के एक कर्मी को कोरोना जांच के लिए नवविवाहिता के नाक और मुंह के सैंपल लेने थे और इस वजह से उसने घूंघट हटाने के लिए बोल दिया. जबकि दुल्‍हन ने जांच केंद्र पर गांव के कई बुजुर्ग और लड़कों के खड़े होने के कारण अपना घूंघट हटाने से इंकार कर दिया. इसके बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के कर्मी ने कहा कि बिना घूंघट हटाए सैंपलिंग नहीं हो सकती, तो वहां मौजूद गांव के कुछ लड़कों ने लात-घूसों से टीम पर हमला कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. इसके बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने न सिर्फ सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया बल्कि अज्ञात लोगों के खिलाफ टप्‍पल थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. यही नहीं, पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है.