हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर से रौद्र रूप दिखाने वाला है. सूबे के मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में मंगलवार को अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल में 19 और 20 मई को भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मैदानी और मध्‍य पर्वतीय इलाकों में इसका खासा असर रह सकता है.. 21 मई को भी येलो अलर्ट रहेगा. हिमाचल में 23 मई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आ रहा है. हालांकि, दक्षिण भारत में आए तूफान टाउते का असर हिमाचल में नहीं होगा.

क्या कहता है मौसम विभाग

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 19 से 21 मई तक मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा के कई क्षेत्रों में अधिक बादल बरसने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर व लाहौल-स्पीति में कहीं-कहीं बर्फबारी होने की संभावना भी है.

ऐसा रहेगा मौसम 
18 मई – येलो अलर्ट, तेज हवाएं, देर रात हल्की बारिश 
19 मई – ऑरेंज अलर्ट, अंधड़, भारी से भारी बारिश के आसार 
20 मई – ऑरेंज अलर्ट, अंधड़, भारी बारिश का पूर्वानुमान 
21 मई – हल्के बादल, बूंदाबांदी 

गुजरात, राजस्थान होते हुए हरियाणा में आएंगी नम हवाएं 
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान ताउते के कारण गुजरात व राजस्थान होते हुए नमी वाली हवाएं हरियाणा की तरफ आएंगी। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से प्रदेश में 18 मई को मौसम में बदलाव आएगा। इसका असर 21 मई को कम हो जाने की संभावना है।