घरेलू टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel को वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) के दौरान 759 करोड़ रुपये का कॉन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ।

घरेलू टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel को वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) के दौरान 759 करोड़ रुपये का कॉन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में कंपनी को 5237 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी ने जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में Bharti Airtel की एकीकृत आय 11.9 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 25,747 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं। कंपनी को वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 23,019 करोड़ रुपये की आय हुई थी।  

वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का घाटा कम होकर 15,084 करोड़ रुपये पर रह गया। वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी को 32,183 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। 

भारती एयरटेल की सालाना आय वित्त वर्ष 2020-21 में बढ़कर 1,00,616 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। उससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 84,676 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी।  

भारती एयरटेल ने बताया है कि 31 मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी का ग्लोबल कस्टमर बेस 47 करोड़ पर रहा। 

सब्सक्राइबर्स की संख्या में इजाफा

2021 के पहले तीन महीनों (जनवरी-मार्च) के दौरान Airtel के सब्सक्राइबर्स की संख्या में 1.41 करोड़ का इजाफा हुआ। इस तरह भारत में कंपनी के सब्सक्राइबर्स की संख्या 35 करोड़ पर पहुंच गई है। 

मोबाइल बिजनेस से Airtel का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर 7.4 फीसद के उछाल के साथ 145 रुपये पर पहुंच गया।

Bharti Airtel के शेयर का हाल

सोमवार को NSE पर Bharti Airtel के शेयर का दाम 12.60 रुपये यानी 2.25 फीसद की गिरावट के साथ 547.80 रुपये पर रहा। वहीं, BSE पर कंपनी के एक शेयर का दाम 11 रुपये यानी 1.96 फीसद की गिरावट के साथ 549.55 रुपये पर रहा।