सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी की छात्र ने मारी बाज़ी,पोस्टर मुकाबले में किया पहला स्थान हासिल

0
2013
Advertisement

छठी कक्षा की छात्र सिमरत कौर जो की स-क-सीनियर सेकेंडरी स्कूल , पतरा की छात्रा है, उसने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को सम्बोधित विधिक मुकाबले में हो रहे पोस्टर मुकाबले में भाग लेकर ब्लॉक ईस्ट 1 में पहला स्थान हासिल किया |


उसकी गाइड अध्यापिका श्रीमती वंदना शर्मा और प्रिंसिपल राजिंदरपाल सिंह जी ने बच्चे और उसके माता पिता को बधाई दी | प्रिन्सिपल राजिंदरपाल सिंह ने उसे पतरा का नाम और स्कूल का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी और खूब पढ़ने और इसी तरह प्रतियोगिताओ में भाग लेने का आशीर्वाद दिया |

Advertisement