जालंधर सेंट्रल से आज़ाद उम्मीदवार नरेंदर थापर को मिल रहा है भारी जन समर्थन

0
1102
NARINDER THAPAR
NARINDER THAPAR
Advertisement

जालंधर
ईशान जुनेजा

शिवसेना समाजवादी से नरेंद्र थापर जो की जालंधर सेंट्रल से बतौर आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है , लगातार डोर तो डोर प्रचार कर रहे है | वह अपने समर्थकों को साथ लेकर डोर टू डोर प्रचार करते हुए वोटरों का भारी मात्रा में समर्थन ले रहे है |

नरेंदर थापर को पक्का बाग ,इस्लाम गंज ,रैणक बाजार ,छोटा अली मोहल्ला ,से आज भारी मात्रा में समर्थन मिला | उनका कहना है की जीतने के बाद वो अधूरे विकास कार्यो को पूरा करने के साथ साथ अन्य ज़रूरी विकास और जन कल्याण के कार्य पूरे करेंगे और उन्होंने लोगो को भरोसा दिलाया की जैसे वो पहले लोक कल्याण के कार्य करते आ रहे है , वैसे ही वो जारी रख जनता की सेवा करेंगे |

Advertisement