बहुत हैरानी की बात है मगर ऐसा चंडीगढ़ में हुआ है कि एक्टिवा के मालिक ने पुलिस कंप्लेंट दर्ज करवाई है ,वो भी फ़ोर्ड एंडेवर गाड़ी के विरुद्ध | दरहसल फोर्ड गाडी पर चंडीगढ़ का नंबर CHO1BM 0001लगा हुआ है जो कि उसके स्कूटर को मिला हुआ है | आपको बता दें , कि चंडीगढ़ के सेक्टर 46 के रहने वाले रोहित गुप्ता ने क़रीबन 2 लाख 20 हज़ार में एक ऑक्शन में यह नंबर ख़रीदा था ,जो कि 20 मई 2017 को अलॉट किया गया था | रोहित गुप्ता क़रीब दो साल से यह नंबर अपने स्कूटर पर लगा इस्तेमाल कर रहे हैं और जीरकपुर में एंडेवर को देखकर वह चकित रह गए , जब बीती रात उन्होंने एंडेवर गाड़ी पर अपना ही रजिस्ट्रेशन नंबर लगा हुआ देखा |कम्प्लेनेंट रोहित गुप्ता के अनुसार जब उसने SUV के ड्राइवर से इस बारे में पूछना चाहा तो वह अपनी गाड़ी को वहाँ से भगा ले गया | गुप्ता ने पुलिस को कंप्लेंट की है कि गाड़ी के मालिक को जल्द से जल्द ढूंढा जाए | रोहित गुप्ता जो की लग्ज़री गाड़ियों के लिए और लग्ज़री नंबरों के लिए बहुत ही शौक़िया है , 3 नंबर जोकि 0001 पहले से ही उनके पास है जोकि पंजाब गवर्मेंट से वे ऑक्शन में ले चुके हैं| आपको बता दें कि स्कूटर पर जो 0001नंबर लगा है वह स्कूटर की पाँच गुना क़ीमत का नंबर है | गुप्ता ने बताया कि वह एक नई गाड़ी लेने के बाद इस नंबर को उस पर लगाने के लिए तैयार थे | वह एक रियल एस्टेट के मालिक हैं और इसी के तहत उन्होंने डेरा बस्सी और जीरकपुर में नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है |
हरियाणा के झज्जर जिले में एक पत्रकार की बदमाशों ने गोली मारकर बेरहमी से हत्या…
पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा से धोखाधड़ी मामले में चर्चा में आए म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल…
पंजाब के जालंधर में पाकिस्तान का जासूस गिरफ्तार, ISI को मुहैया करवाई थी जानकारी पंजाब…
भारत में इस समय दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का आयोजन हो रहा…
आज के समय में स्कूल संस्थान एक बिज़नेस के रूप में उभर रहे है जहाँ…
नशे पर वार के तहत पंजाब पुलिस ने ड्रग माफिया के घर देर रात बुलडोजर…
This website uses cookies.