जालंधर में मिली सर कटी लाश , सर तलाशने में पुलिस के हाथ पैर फूले

0
2632
Advertisement

जालंधर
सुखविंदर बग्गा / दीपक सहोता

जालंधर के सरब मल्टीप्लेक्स के पास एक सर कटी लाश मिलने से दहशत का माहौल बन गया है , वही पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए है क्यूंकि लाश एक पोटली में बंधी हुई थी और उसका सर गायब है |

murder case

आपको बता दे , कि सरब मल्टीप्लेक्स हाई सिक्योरिटी इलाका माना जाता है और इसके बावजूद थाना आठ की पुलिस को खबर तक नहीं हुई. इलाके के नजदीक में ट्रांसपोर्ट नगर, फोकल प्वाइंट और पठानकोट चौक पर थाना आठ की पुलिस का नाका रहता है फिर भी कातिल पोटली में लाश बांध कर मल्टीप्लैक्स के नजदीक लाश फेंक जाता है और पुलिस को कानो कान खबर तक नहीं होती | पुलिस को मौके से सिर नहीं मिला है और थाना आठ की पुलिस बिना सिर की सर्च किये मौके से चली गई. आसपास सर्च करने से सिर मिलने की उम्मीद थी मगर फिलहाल सिर न मिलने से पहचान करना मुश्किल है |

Advertisement