होले मुहले को समर्पित निज्जर परिवार वालो ने कैनेडा से आकर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरु के अटूट लंगर लगाए

0
1356
Advertisement

जंडियाला गुरु
(kawaljit singh,sukhjinder singh)

होले मुहले के उपलक्ष्य में जो भी आनंदपुर साहब को जाने और आने वाली संगत के लिए निजर परिवार वालो ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरु का अटूट लंगर लगाया गया। निजर परिवार ने पत्रकारों को बताया कि आने वाले वर्ष में खून दान और मेडिकल कैंप या फिर गरीब परिवार की लड़कियों की शादियां भी करवाएगे उनको यह सब करके बहुत खुशी मिलती है और वह अपने पूर्वजो की सुखशांति के लिए यह लंगर लगाते है ।

इस मौके पर बाबा हंदाल के संचालक बाबा परमानंद विशेष तौर पर हाजिर हुए और अजित कौर ,रजिंदर सिंह निजर ,नवदीप निजर ,अकाशदीप निजर ,परबजोत कौर निजर पत्नी कमल निजर ,रुपिंदर सिंह निजर ,जुगिन्दर सिंह निजर हाजिर थे ।

Advertisement