महाराष्ट्र और गुजरात  के तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान टाउते के टकराने के बाद अब अन्य साइक्लोन की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने 26 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर चक्रवात यास  के आने की चेतावनी दी है.

ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे ने 15 स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. यह नई दिल्ली, पुरी, आनंद विहार टर्मिनल, भुवनेश्वर, योग नगरी ऋषिकेश आदि के बीच संचालित होने वाली रद्द की जाने वाली ट्रेनें हैं. यह सभी ट्रेनें 23, 24, 25, 26 और 27 मई की अलग-अलग तारीखों के बीच रद्द रहेंगी.

इन ट्रेनों को किया जा रहा रद्द
-02801 पुरी- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 24, 25 और 26 मई को रद्द रहेगी.

-02802 नई दिल्ली-पुरी स्पेशल ट्रेन 23, 24 और 25 मई को रद्द रहेगी.

-02814 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 24 मई को रद्द रहेगी.

-02816 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन 24 और 26 मई को रद्द रहेगी.

-02115 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 26 और 27 मई को रद्द रहेगी.

-02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 25 मई को रद्द रहेगी.

-02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 26 मई को रद्द रहेगी.

-02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 24 मई को रद्द रहेगी.

-02875 पुरी आनंद विहार टर्मिनल-स्पेशल ट्रेन 25 मई को रद्द रहेगी.

-02876 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन 25 मई को रद्द रहेगी.

-08477 पुरी- योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन 25, 26 और 27 मई को रद्द रहेगी.

-08478 योग नगरी ऋषिकेश पुरी स्पेशल ट्रेन 24, 25 और 26 मई को रद्द रहेगी.

-02209 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 26 मई को रद्द रहेगी.

-02819 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 26 मई को रद्द रहेगी.

-02820 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 25 मई को रद्द रहेगी.