जालंधर:रिक्शा चलाने वाला निकला तस्कर,स्पेशल ऑपरेशन यूनिट ने बरामद किया कई किलो गांजा

0
1109
ganja taskar
Advertisement

जालंधर (सुखविंदर बग्गा)

स्पेशल ऑपरेशन यूनिट पुलिस की टीम ने 4 किलो 500 ग्राम गांजा समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया |पकड़े गए आरोपी की पहचान बरजिंदर कुमार उर्फ विजय पुत्र रघुनंदन निवासी गांव मोरिया बिहार हाल निवासी हरगोविंद नगर धोगडी रोड के रूप में हुई है |

जानकारी देते हुए स्पेशल ऑपरेशन यूनिट के इंचार्ज एसआई अश्वनी कुमार ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पठानकोट चौक से रिक्शा चलाने वाले एक व्यक्ति से 4 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है और पुलिस ने आरोपी को पकड़कर मामले की जांच शुरू कर दी |

Advertisement