Categories: PunjabTaran Taaran

तरन तारन तक गोला-बारूद लाने वाला ड्रोन बरामद, जलाने की कोशिश

आरोपी आकाशदीप के इशारे पर आते थे हथियार

गिरफ्तार आतंकी आकाशदीप ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया कि वो पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी आतंकी रंजीत सिंह नीटा के संपर्क में था. आकाशदीप के मुताबिक नीटा का नंबर उसे जर्मनी में रहने वाले आतंकी गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा से मिला था.

पंजाब पुलिस ने उस ड्रोन को बरामद कर लिया है जिससे सरहद पार से हथियार और गोला-बारूद आया था. ये ड्रोन तरन तारन से खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के पांच आतंकवादियों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर बरामद किया गया. इन आतंकियों को 22 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आतंकी आकाशदीप ने माना कि हथियारों के बारे में वह तय करता था.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन आतंकियों ने खेत में ड्रोन को जलाकर नष्ट करने की कोशिश की थी लेकिन उसमें सफल नहीं हुए. ड्रोन को झब्बाल क्षेत्र के एक गोदाम से बरामद किया गया. इसकी जानकारी आकाशदीप सिंह उर्फ आकाशदीप रंधावा और उसके साथियों से पुलिस को मिली थी.

ड्रोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ड्रोन में ऐसे कौन से गैजेट लगे थे जिनसे सरहद पर रडार और अन्य निगरानी उपकरणों की नजर से वह बच सके.  

सूत्रों ने बताया कि शक्तिशाली ड्रोन का वजन 10 किलोग्राम है. ये एक बार में 4 किलोग्राम वजन का सामान ले जा सकता है. इसका मतलब है कि आतंकवादियों के पास से जो हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ, उसे लाने के लिए ड्रोन ने सरहद पार से कई चक्कर लगाए. हथियार और गोला-बारूद के अलावा नकली करेंसी और नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए.

गिरफ्तार आतंकी आकाशदीप ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया कि वो पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी आतंकी रंजीत सिंह नीटा के संपर्क में था. आकाशदीप के मुताबिक नीटा का नंबर उसे जर्मनी में रहने वाले आतंकी गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा से मिला था.  

आकाशदीप ने तय किया था कि कब और किस जगह हथियारों की खेप चाहिए. इसके बाद बग्गा ने नीटा को यह जानकारी दी और फिर खेप भेजने का रूट तय किया गया.  

4 सितंबर को तरन तारन में ब्लास्ट के बाद शहर के चोला साहब क्षेत्र से रविवार को बलवंत सिंह उर्फ निहंग, आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश रंधावा, हरभजन सिंह और बलवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने चारों आतंकवादियों के पास से 16 मैगजीन और 472 राउंड के साथ 5 एके 47 राइफल, 4 चीन निर्मित पाइंट 30 बोर की रिवाल्वर (8 मैगजीन और 72 राउंड के साथ), 9 हथगोले, 5 सैटेलाइट फोन, 2 मोबाइल ओन, 2 वायरलेस सेट और 10 लाख की नकली करेंसी जब्त की गई.

इन चारों आतंकियों को तरन तारन ब्लास्ट केस में पहले से गिरफ्तार 5 आरोपियों से पूछताछ के दौरान मिले सुराग के आधार पर गिरफ्तार किया गया. पहले गिरफ्तार पांच लोगों के नाम हैं चरनदीप सिंह गब्बर, मनप्रीत सिंह, हरजीत सिंह हीरा, मलकीत सिंह मजीठा और अमरजीत सिंह. इन पांचों ने पूछताछ के दौरान पंजाब में खालिस्तानी संगठनों के मंसूबों को लेकर कई अहम खुलासे किए थे.

One News 18

Share
Published by
One News 18

Recent Posts

म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के घर पर रात दस बजे फायरिंग

पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा से धोखाधड़ी मामले में चर्चा में आए म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल…

2 days ago

जालंधर से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार,गुजरात पुलिस के पास थे हैरान कर देने वाले INPUTS

पंजाब के जालंधर में पाकिस्तान का जासूस गिरफ्तार, ISI को मुहैया करवाई थी जानकारी पंजाब…

2 days ago

PUNJAB में CABLE TV देखना हुआ बहुत महंगा, STAR और COLOURS ने बढाए अपने रेटIPL का मज़ा हुआ किरकिरा , देने पढ़ रहे डबल पैसे

भारत में इस समय दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का आयोजन हो रहा…

2 weeks ago

प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती हुई गुंडागर्दी , क्या दिल्ली क्या पंजाब सब बराबर , अभिवावक हो रहे परेशान

आज के समय में स्कूल संस्थान एक बिज़नेस के रूप में उभर रहे है जहाँ…

1 month ago

पंजाब में बुलडोजर कार्रवाई: पुलिस ने नशा तस्कर के घर को गिराया

नशे पर वार के तहत पंजाब पुलिस ने ड्रग माफिया के घर देर रात बुलडोजर…

3 months ago

PUNJAB में फिर BLAST – पुलिस स्टेशन के बाद अब पुलिसकर्मी के घर के पास हुआ धमाका, घर के शीशे टूटे

बटाला के पास के गांव रायमल में एक पुलिसकर्मी के घर के पास एक धमाका…

3 months ago