URGENT NOTE – ध्यान दे प्रशासन : ये है जालंधर के किशनपुरा-लम्बा पिंड रोड का नज़ारा

0
1434
Advertisement

जालंधर

(सुखविंदर बग्गा/ गोरव कैमरा मैन )

Careless people in jalandhar

जालंधर लम्मा पिंड किशनपुरा रोड पर कर्फ्यू के दौरान लोग सड़कों पर सरेआम घूम रहे थे और पुलिस प्रशासन की भी परवाह नहीं कर रहे है | आखिर पुलिस ने सभी गलियों में पुलिस तैनात कर दी है, लेकिन यह लोग फिर भी कर्फ्यू का उल्लंघन करने में पीछे नहीं हट रहे | सरेआम सड़कों पर बिना वजह घूम रहे हैं और कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं |

जानकारी देते हुए डीएसपी गोपाल सिंह ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए ही पुलिस काम कर रही है, लेकिन लोग पुलिस का सहयोग करने की बजाय, कर्फ्यू का  उल्लंघन कर रहे है | थाना डिवीजन नंबर आठ के प्रभारी सुखजीत सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ लगातार सड़कों पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं और स्पीकर लेकर लोगों को कर्फ्यू के लिए जागरूक कर रहे हैं ,लेकिन लोग किसी की भी मान  नहीं रहे |

Advertisement