जालंधर में शराब की होम डिलीवरी ? शौक़ीन रहे सावधान , कही आपका अकाउंट न हो जाए खाली

0
2577

जालंधर
ब्यूरो रिपोर्ट

पूरे विश्व समेत पंजाब में भी लोग लॉक डाउन है और इस वजह से सभी दुकानों सहित शराब की दुकाने भी बंद है | ऐसे में काला बाज़ारियो और ठगो की चांदी हो रही है | दरहसल , लोग अपने घरों में बंद है और हमेशा इंटरनेट पर और टीवी पर अपना समय व्यतीत करते है , जिसके चलते उनकी ज़रुरत का सारा सामान वो एप. के ज़रिये घर बैठे मंगवा रहे है | ऐसे में जो शराब के शौक़ीन है या उन्हें शराब की लत है वो भी कही न कही से शराब का इंतज़ाम करने की कोशिश में है , बस इसी का फायदा कुछ जालसाज़ लोह उठा रहे है |

दरहसल जालंधर में , फेसबुक प्रमोशन के ज़रिये एक ऐड चलाई जा रही है जिसमें की SPARK WINE SHOP नाम दिया गया है और कहा गया है की उनकी शॉप JOHAL MARKET , MODEL TOWN ,JALANDHAR में है और वो अभी सिर्फ होम डिलीवरी कर रहे है | जब हमने फ़ोन कर , कस्टमर बन इन्क्वारी की तो उनसे हमने बोतल की मांग की , जिसके उसने रेट बताया | तो हमने कैश ऑन डिलीवरी की बात कही तो उन्होंने कहा की वो प्रीपेमेंट लेते है और क्रेडिट कार्ड ही उसे करते है | तो मैंने कार्ड स्वाइप की बात कही तो तो उन्होंने कहा की कार्ड स्वैपिंग मशीन नहीं रखते आपको सिर्फ कार्ड नंबर और otp आएगा फ़ोन पर वो बताना होगा तो आपके पैसे हमारे पास आ जायेंगे फिर आपको डिलीवरी कर दी जायेगी , जिससे की पता चल गया की ये एक फ्रॉड काम हो रहा है और वो भी खुलेआम | हालांकि , जिसकी समझ में ये पेमेंट का तरीका आ जाता है वो उनसे दुबारा बात नहीं करता | इसके बाद भी हमने कहा की , हम दूकान के बाहर आकर डिलीवरी ले सकते है कैश देकर तो उन्होंने साफ़ मना कर दिया की दूकान बंद है और वो सिर्फ डिलीवरी करते है |

यही नहीं , उन्होंने कहा की उनके डिलीवरी वाले लड़को के पास भी सरकार की तरफ से बने हुए है और उनको परमिशन है की वो पंजाब में शराब डिलीवर कर सकते है , जिसके तहत वो एक दिन में करीबन 1000 डिलीवरी दे भी चुके है | और गहराई से जांच करने पर पता चला की दिया गया नंबर भी पंजाब का नहीं है , और इसी तरीके से उन्होंने पूरे देश में फेसबुक और अन्य सोशल साइट के ज़रिये प्रचार करते हुए कई लोगो को ठगा है |

प्रशासन को इस ओर भी कार्यवाही करनी चाहिए , और साथ ही लोगो को भी इन जैसे ठग से बचना चाहिए | ज़्यादा लालच में आकर कुछ लोग ज़रूर इस ठगी का शिकार हुए है पर हमारी इस खबर का मक़सद आपको जागरूक करना है की आप ऐसे झांसे में ना आये | अगर कही आप भी इस झांसे में आ गए है तो हमसे संपर्क कर सकते है , आपका नाम और नंबर गुप्त रखा जाएगा और आपकी शिकायत प्रशासन तक पहुंचाई जायेगी |