जालंधर पुलिस का ACTION MODE ACTIVE – एक और न्यूज पोर्टल संचालक के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही, गिरफ्तार

0
1080
breaking news
breaking news

शहर में एक और पोर्टल मालिक के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि थाना नं. 1 की पुलिस ने भगत सिंह कॉलोनी के रहने वाले न्यूज पोर्टल के एक संचालक को गिरफ्तार किया है। संचालक की पहचान गुरदीप सिंह के रूप में हुई है।

गुरदीप के पड़ोसियों ने उस पर धमकी देने और घर में घुस कर मारपीट करने के आरोप लगाए थे। पुलिस ने पड़ोसियों के बयानों पर गुरदीप पर अलग-अलग धाराओं अधीन केस दर्ज करके उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि गुरदीप ने लाइव होकर खुद का पक्ष भी रखना चाहा लेकिन पुलिस ने उसका लाइव बंद करवा दिया था।

बता दें कि कुछ दिन पहले भी पुलिस ने शहर के दो वैब पोर्टल संचालकों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया था। वहीं आज एक और पोर्टल संचालक के खिलाफ पुलिस का एक्शन देखने को मिला है तथा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

अब लगातार ही पुलिस वेब पोर्टल वालो को सबक सीखा रही है जो कानून की पलना नहीं करते और गलत कामो में लिप्त जनता को परेशान करते है और अवैध वसूली करते है जो की पिछले काफी समय से जनता के लिए सर दर्द बन चुके है और लोग उनसे परेशान है | ऐसे ही तथाकथित पत्रकारों के लिए कानून सख्त होता जा रहे है और उनपर पुलिस बनती कार्यवाही कर भी रही है,जोकि सभी के लिए एक बड़ा सबक है की सुधर जाओ वरना कानून सबके लिए एक है और सजा सबको मिलेगी जो इसकी पालना नहीं करेगा |