जालंधर में लांबड़ा थाने की पुलिस की हिरासत से एक चोर हथकड़ी समेत फरार होने से विभाग में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में महिला सब इंस्पेक्टर सीमा, एएसआइ नरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल शिंगारा सिंह और पुलिस हिरासत से फरार आरोपित मनप्रीत सिंह उर्फ मनी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुट गई है।

आरोपित मनी के खिलाफ लांबड़ा निवासी महिला ने शिकायत की थी की आरोपित उसके घर से गैस सिलेंडर लेकर भाग निकला था।सीसीटीवी चेक करने पर पुलिस को आरोपित एक बाइक पर सिलेंडर लेकर भागता हुआ नजर आया था ,जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करते हुए चोरी की वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद करने के लिए उसे छापेमारी पर लेकर गई थी। बता दें कि आरोपित 9 सितंबर को फरार हुआ था। पुलिस ने अगले ही दिन जालंधर के मंड क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था।

आरोपित मनप्रीत सिंह उर्फ मनी को पुलिस ने कोर्ट से 1 दिन के रिमांड पर लिया था। आरोपित से पुलिस को चोरी की एक बाइक बरामद करनी थी जिसे बरामद करने के लिए सब इंस्पेक्टर सीमा, एएसआइ नरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल शिंगारा सिंह आरोपित को प्राइवेट गाड़ी में प्रतापपुरा लेकर गए थे।

इस दौरान गाड़ी प्राइवेट व्यक्ति लखबीर सिंह उर्फ मंगा चला रहा था। बाइक बरामदगी के लिए पुलिस ने ललिया कला निवासी मोनू के घर पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद जब आरोपित को देर शाम करीब 7 बजे लेकर पुलिस की टीम वापस आ रही थी तो आरोपित अपने सीने पर हाथ रखकर घबराहट होने का नाटक करना शुरू कर दिया।

यह देखकर गाड़ी की अगली सीट पर बैठा एसआई नरेंद्र सिंह ने जब आरोपित को पानी पिलाने के लिए गाड़ी का पिछला दरवाजा खोला तो आरोपित मनी ने एएसआई को धक्का दे दिया और हथकड़ी समेत खेतों की तरफ फरार हो गया। पुलिस टीम ने आरोपित का पीछा करने की कोशिश की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपित गन्ने के खेतों में भाग निकला। घटना की सूचना थाने की पुलिस को दी गई।

जिसके बाद थाना प्रभारी सुखदेव सिंह मौके पर पहुंचे और आरोपित की तलाश शुरू की। काफी तलाश के बाद भी आरोपित पुलिस के हाथ नहीं आ सका।