लुधियाना : कोरोना वायरस से संक्रमित ACP ने दम तोड़ा, प्लाज़्मा थेरेपी से होना था इलाज

0
1446
ludhiana acp passes away due to corona
ludhiana acp passes away due to corona
Advertisement

लुधियाना
ब्यूरो रिपोर्ट

कोरोना वायरस से संक्रमित एसीपी की मौत हो गई है। एसीपी का एसपीएस अस्पताल में इलाज चल रहा था। सिविल सर्जन ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है। वे कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे और हालत नाजुक थी। एसीपी को आज प्लाजमा भी चढ़ाया जाना था। हालांकि प्लाज्मा चढ़ाया गया या नहीं, इस बारे में सिविल सर्जन ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

52 वर्षीय एसीपी का पहलाा टेस्ट नेगेटिव आया था। इसके बाद हालत ठीक न होने पर उनका सैंपल दोबारा से जांच के लिए पटियाला के राजिंदरा अस्पताल भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई थी। एसीपी को 8 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इनकी छाती का एक्सरे हुआ तो इंफेक्शन पाई गई थी, जिसके बाद उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए।कोरोना वायरस से पॉजिटिव एसीपी मूल रूप से खन्ना के रहने वाले थे। लुधियाना में पोस्टिंग के बाद करीब पांच महीने से वह अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ वहां ही शिफ्ट कर गए थे। एसीपी का बड़ा बेटा कनाडा में रहता है।

कोरोना की दस्तक के बाद शहर में पहली बार शुक्रवार को एक के बाद एक पांच पॉजिटिव केस मिले। ये सभी एसपीएस अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव एसीपी नॉर्थ के संपर्क में आए लोग ही हैं। पहले आई रिपोर्ट में उनकी पत्नी, फिरोजपुर निवासी गनमैन ड्राइवर, बस्ती जोधेवाल थाने की एसएचओ और जिला मंडी ऑफिसर पॉजिटिव पाई गईं। वहीं देर रात आई रिपोर्ट में महिला एसएचओ का एएसआइ ड्राइवर भी पॉजिटिव पाया गया। इन सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कर दिया गया है।

Advertisement