महंगाई का जोरदार झटका! दिसंबर में रसोई गैस हुई 100 रुपये से ज्‍यादा महंगी

0
1080
lpg-cylinder-price hiked
lpg-cylinder-price hiked
Advertisement

 दिसंबर महीने का पहला दिन है और महंगाई का बड़ा झटका लगा है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर से LPG Gas Cylinder की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपए प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत आज से 100.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ी हैं. यहां अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2101 रुपए हो गई है.

आज दिल्ली में कमर्शियाल सिलेंडर 2100 रुपये के पार कर गया. दो महीने पहले यह 1733 रुपये पर था लेकिन 1 दिसंबर 2021 की इसकी कीमत 2101 रुपये हो गई है. मुंबई में 19 किलो का सिलेंडर 2051 रुपये का हो गया है. वहीं, कोलकाता में 19 किलो वाला इंडेन गैस सिलेंडर 2174.50 रुपये का हो गया है. चेन्नई में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के लिए 2234 रुपये देने होंगे.

अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का ही मिल रहा है। मुंबई में सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये बनी हुई है। वहीं कोलकाता में 926 रुपये और चेन्नई में 915.50 रुपये कीमत है। गौरतलब है कि रसोई गैस के दाम पिछली बार 6 अक्टूबर को बढ़ाए गए थे।

Advertisement