पंजाब के ग्रेटर मोहाली एरिया डवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) गबन मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट और इनकम टैक्स की जांच तीसरे दिन भी लगातार जारी है। केंद्रीय जांच एजेंसियों की तरफ से पिछले दो दिन से जांच की जा रही है।

केंद्रीय जांच एजेंसियों की तरफ से गमाडा के पूर्व चीफ इंजीनियर सुरिंदरपाल पहलवान और लुधियाना के बड़े ट्रांसपोर्टर और फास्टवे केबल कंपनी के मालिक गुरदीप सिंह के 8 ठिकानों पर जांच की जा रही है। इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसियों को 5 लॉकर और एफडी मिली हैं, जिसकी कुल कीमत 6.70 करोड़ रुपए है।

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल के करीबी गुरदीप सिंह के घर पर ईडी के बाद शुक्रवार को इनकम टैक्स महकमे ने भी छापामारी की। जांच के दूसरे दिन आयकर विभाग के 24 अधिकारी गुरदीप सिंह के घर पहुंचे थे। ईडी की टीम गुरुवार सुबह गुरदीप सिंह के घर पहुंची।

गुरदीप सिंह पंजाब में फास्टवे ऑपरेटर कंपनी के मालिक हैं। वह शिरोमणि अकाली दल के नेता भी हैं। इसके अलावा गुरदीप सिंह जुझार ट्रांसपोर्ट के मालिक भी हैं। जुझार ट्रांसपोर्ट पंजाब में बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनियों में से एक है। इसके तहत बसें, ट्रक और दूसरे वाहन चलते हैं।

टीमें उनके घर और फास्टवे कार्यालय पर जांच कर रही हैं। गुरदीप सिंह सुखबीर के नजदीकी हैं और सुरिंदर पहलवान भी अकाली दल का करीबी रहा है। इस रेड से पंजाब की राजनीति में बड़ा उबाल आने की चर्चाएं गर्म हैं।

ईडी की टीमें शहर में गुरदीप सिंह के घर समेत 4 जगह जांच कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, ईडी अधिकारियों ने गुरदीप सिंह और उनके स्टाफ से बैंक डिटेल से लेकर दूसरी तरह के रिकॉर्ड की मांग की है। यह भी जानकारी मिल रही है कि उनके कार्यालयों में अकाउंट डिपार्टमेंट में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटरों की भी जांच हो रही है

। पिछले समय में हुए लेन-देन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सूत्र बता रहे हैं कि पंजाब में ईडी की टीमों ने कई जगह छापा मारा है। मामला 2017 में स्टेट विजिलेंस टीम की ओर से दर्ज केस से जुड़ा है और ठेके देने के मामले में बड़े घोटाले का है।