Loan Apps की वजह से गई 1 महीने में 3 जान, डिप्रेशन में सुसाइड कर रहे लोग

0
1233

LOAN न चुकाने की सूरत में ब्लैकमेल कर रही है कंपनियां

इन्‍वेस्‍ट‍िगेशन में सामने आया कि इन कैश, कैश ऐरा, कैश लॉयन, लकी वॉलेट, कोको कैश, रुपी पुस, इंडियन लोन, क्रेडिट फ्र‍िंच, टैप क्रेडिट, राथेन लोन, कैश पोर्ट, स्‍माइल लोन, क्रेडिट डे, कैश टुडे, लकी रुपी, गो कैश, स्‍नैपिट लोन, लोन जोन, क्‍व‍िक कैश, पंडा रुपीस, प्‍ले कैश, धानी, लैजी पे, लोन टैप, आईपीपीबी मोबाइल, माइक्रेडिट, क्‍व‍िक क्रेडिट, कैशऑन, रुपीस प्‍लस, रुपी नाउ, एलिफेंट लोन, एंट कैश, क्‍व‍िक मनी जैसे ऐप्‍स से लोन लिया गया था. ऐप्‍स के माध्‍यम से किए गए लेनदेन की अब गहनता से जांच की जा रही है

कोविड-19 काल में कई युवाओं का रोजगार चला गया तो उन्‍हें इंस्‍टेंट लोन देने के लिए कई ऐप्‍स Google Play Store पर थे. अच्‍छे खासे इज्‍जतदार युवाओं ने सोचा कि कोविड काल के बाद फिर से नौकरी करेंगे और पैसा लौटा देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. जब वह डिफॉल्‍टर हुए तो लोन देने वाली कंपनियों ने उनकी निजी जानकारी को सार्वजनिक करना शुरू कर दिया जिससे डिप्रेशन में आकर तेलंगाना में ही 3 लोग सुसाइड कर चुके हैं.

सुसाइड करने वालों में मेडक जिले के निवासी एड्डु श्रवण यादव (23), सि‍द्द‍िपेट की किरणि मोनि‍का (28) और रंगारेड्डी जिले के पी सुनील (29) शामिल हैं. श्रवण ने यूयू कैश, किरणि ने स्‍नैप इट और पी सुनील ने कई लोन ऐप्‍स से लोन लिया हुआ था.

दरअसल, 16 दिसंबर को किस्‍मतपुर में रहने वाले 29 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर पी सुनील ने अपने घर ही फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सुनील हैदराबाद में मधापुर की एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था लेकिन कोविड-19 दौर में उसकी जॉब चली गई.

लॉकडाउन में उसे कोई दूसरी जॉब मिली नहीं और रोजाना के खर्चे चलाने के लिए जब कर्ज बढ़ने लगा तो वह मोबाइल फोन पर इंस्‍टेंट लोन देने वाले ऐप्‍स के चक्‍कर में आ गया. उसने कई लोन ऐप्‍स से 2 लाख रुपये लिए लेकिन जॉब न मिलने की वजह से वह किश्‍त और भारी ब्‍याज नहीं चुका पाया और पेमेंट करने में असफल रहा.

उसके बाद इन लोन कंपनियों ने अपना असली रंग दिखाना शुरू किया और फिर मोबाइल डाटा और सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म की मदद से इन कंपनियों ने सुनील को ब्‍लैकमेल करना शुरू कर दिया और उनकी पत्‍नी और पिता के पास कॉल करने लगे. 

इस बात से सुनील बेहद परेशान हो गया और अपने ही फ्लैट में 16 दिसंबर को दोपहर डेढ़ बजे फांसी से लटककर जान दे दी. इस घटना के बाद सुनील की पत्‍नी ने आईपीसी की धारा 420, 306, 504, 506 और आईटी एक्‍ट की धारा 67 के तहत लोन कंपनी पर केस दर्ज करा दिया.

जब इस केस में शुरुआती जांच हुई तो सामने आया कि सुनील ने कई मनी ऐप्‍स से लोन लिया हुआ था. इसी तरह सि‍द्द‍िपेट की रहने वाली किरणि मोनि‍का (28) ने स्‍नैपइट से इंस्‍टेंट लोन लिया था लेकिन वह चुका नहीं पाई. तब कंपनी ने उसके फोटो पर डिफॉल्‍टर लिखकर और मोबाइल नंबर उनके कॉन्‍टेक्‍ट के लोगों के पास भेज दिया और लिखा कि यह लोन नहीं चुका पाईं हैं, जो भी इन्‍हें जानते हैं, वह मैसेज इन तक पहुंचा दें.

इन्‍वेस्‍ट‍िगेशन में सामने आया कि इन कैश, कैश ऐरा, कैश लॉयन, लकी वॉलेट, कोको कैश, रुपी पुस, इंडियन लोन, क्रेडिट फ्र‍िंच, टैप क्रेडिट, राथेन लोन, कैश पोर्ट, स्‍माइल लोन, क्रेडिट डे, कैश टुडे, लकी रुपी, गो कैश, स्‍नैपिट लोन, लोन जोन, क्‍व‍िक कैश, पंडा रुपीस, प्‍ले कैश, धानी, लैजी पे, लोन टैप, आईपीपीबी मोबाइल, माइक्रेडिट, क्‍व‍िक क्रेडिट, कैशऑन, रुपीस प्‍लस, रुपी नाउ, एलिफेंट लोन, एंट कैश, क्‍व‍िक मनी जैसे ऐप्‍स से लोन लिया गया था. ऐप्‍स के माध्‍यम से किए गए लेनदेन की अब गहनता से जांच की जा रही है

इन लोन ऐप्‍स देने वाली कंपनियों के पास आपके मोबाइल फोन का पूरा सेंसेटिव डाटा होता है जिसमें आपके कॉन्‍टेक्‍ट और फोटाग्राफ भी शामिल हैं. इनका इस्‍तेमाल वह कस्‍टमर की मानहानि करने और ब्‍लैकमेल करने के लिए करते हैं. तेलंगाना में इस तरह की कई शिकायतें अलग-अलग थानों में दर्ज हुई हैं. पुलिस ने इस मामले में लोगों से कहा है कि इस तरह की प्रॉब्‍लम फेस करने वालों को तुरंत नजदीकी पुलिस स्‍टेशन पहुंचकर शिकायत करानी चाहिए जिससे कि ऐसे मनी ऐप्‍स कंपनियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके.

इन्‍फॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी (इंटरमिडियरी गाइडलाइंस) रूल्‍स 2011 के अनुसार,  इस तरह के सभी ऐप्‍स पर शिकायत निवारण अधिकारी का नाम और कॉन्‍टेक्‍ट डिटेल सही होना जरूरी है लेकिन लगभग सभी ऐप्‍स में यह डिटेल फर्जी है. इसी रूल्‍स की धारा 3(2) के तहत कस्‍टमर के दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को फोन करना गैरकानूनी है.