जालंधर

accident on jalandhar highway due to dense fog

(सुखविंदर बग्गा/दीपक सहोता )

जालंधर पठानकोट हाईवे पर धुंध के कारण एक ही जगह पर चार हादसे हो गए ,जिसमें एक टिप्पर चालक की मौत हो गई. अलग-अलग हादसों में पहले सुबह 3:30 बजे के करीब पठानकोट से रेत लेकर मोगा जा रहा ट्रक गांव कानपुर फ्लाईओवर पर बेकाबू होकर पलट गया, जिसमें चालक बलवीर कुमार पुत्र राजपाल निवासी पठानकोट बाल बाल बच गया और दूसरा हादसा कुछ ही दूरी पर दो टिप्परो की टक्कर हो गई, जिसमें एक टिपर चालक बुरी तरह से टिपर में फंस गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान राजवीर उर्फ काला निवासी होशियारपुर के रूप में हुई. लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी .मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हस्पताल भेज दिया और तीसरा हादसा कानपुर फ्लाईओवर के पास हुआ, जिसमें कार वह तीन ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई,लेकिन सभी चालक बाल बाल बच गए .इस मौके पर लंबा जाम लग गया पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को साइड पर करवा कर जाम खुलवाया.