गणतंत्र दिवस पर असम में 30 मिनट के अंदर 2 जिलों में 4 धमाके , डिब्रूगढ़ में गुरुद्वारे के पास विस्फोट घटनास्थल पर पंहुचा बम निरोधक दस्ता , जांच जारी

0
1291
blasts-in-assam

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर असम (Assam) के ऊपरी हिस्से में एक के बाद एक चार बम धमाकों की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दो धमाके डिब्रूगढ़ में, एक सोनारी और एक अन्य दुलियाजन में पुलिस थाने के पास हुई. फिलहाल किसी संगठन ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली.

असम में एक के बाद कई धमाके की खबर है। राज्य के डिब्रूगढ़ में पहला विस्फोट दुकान में हुआ, वहीं दूसरा विस्फोट शहर के गुरुद्वारे के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक डिब्रूगढ़ में तीन धमाके हुए हैं। वहीं, इन धमाकों के बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। दरअसल, शहर में रोज की तरह चहल पहल सामान्य थी उसी दौरान पहला धमाका डिब्रूगढ़ के ग्राहम बाजार में एनएच-37 के पास एक दुकान में हुआ। इस धमाके से लोग अभी हैरान ही थे कि तभी शहर के गुरुद्वारे के पास दूसरा धमाका हुआ। इस विस्फोट में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। 

घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों समेत पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं। असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने कहा है कि हमें डिब्रूगढ़ में विस्फोट की सूचना मिली है। जांच शुरू हो गई है, जांच की जा रही है कि इसमें कौन शामिल है।