कपल के बीच लड़ाई-झगडे तो होते ही रहते हैं. लेकिन कई बार लड़ाइयां काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इसके अंजाम के बारे में कोई सोचता भी नहीं है.ऐसी ही एक दुर्घटना हुई रूस के Novokuznetsk शहर में रहने वाले कपल के साथ.
इस कपल के बीच झगड़ा हो रहा था. लड़ाई के बीच में ही अपने पति से माफ़ी मंगवाने के लिए महिला उसके मुंह पर बैठ गई. लेकिन पति इस कारण से सांस नहीं ले पाया और उसकी मौत हो गई. जब थोड़ी देर के लिए उसके पति ने रिस्पॉन्स देना बंद कर दिया तब महिला उसके मुंह से उठी.लेकिन तब तक पति ही दुनिया से उठ चुका था.रूस में रहने वाली Tatyana O के ऊपर अपने पति के मर्डर का आरोप लगा है. 101 किलो की इस महिला के वजन की वजह से उसके पति की जान चली गई. बताया जा रहा है कि उसके पति ने अपनी जान के लिए उससे भीख मांगी थी. लेकिन महिला काफी गुस्से में थी. बहस के दौरान वो एदर के मुंह पर बैठ गई और उठने से इंकार कर दिया. इसी समय साँस रुकने से शख्स की मौत हो गई.
मेडिकल रिपोर्ट से हुआ खुलासा
जब मेडिकल रिपोर्ट आई, उसमें खुलासा हुआ कि शख्स की मौत सांस रुकने से हुई है. महिला ने तब बताया कि रात में दोनों बैठकर पी रहे थे. इस दौरान किसी बात पर उनकी बहस शुरू हुई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे पर कई आरोप लगाने लगे. इसी बीच महिला को गुस्सा आ गया और वो अपने पति के मुंह पर चढ़कर बैठ गई.
बेटी ने सबसे पहले देखी थी बॉडी
घटना के बाद कपल की बेटी ने सबसे पहले पिता की बॉडी देखी थी.महिला का कहना है कि उसका इरादा मर्डर नहीं था. वो बस अपने पति को शांत करना चाहती थी. शख्स लड़ते हुए लगातार बोले ही जा रहा था. उसका मुंह बंद करने के लिए वो उसके ऊपर चढ़ बैठी थी. लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि इससे उसकी मौत हो जाएगी.
भारत में इस समय दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का आयोजन हो रहा…
आज के समय में स्कूल संस्थान एक बिज़नेस के रूप में उभर रहे है जहाँ…
नशे पर वार के तहत पंजाब पुलिस ने ड्रग माफिया के घर देर रात बुलडोजर…
बटाला के पास के गांव रायमल में एक पुलिसकर्मी के घर के पास एक धमाका…
आज देर रात को अमेरिका से 119 भारतीयों को स्वदेश लाया जा रहा है। जिसमें…
मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बाहर शुक्रवार को लोगों की कतारें देखी गईं। आरबीआई…
This website uses cookies.