tikki wala chowk removed by nagar nigam jalandhar

नगर निगम के बिल्डिंग डिपार्टमेंट ने रविवार सुबह शहर के सबसे पुराने रैणक बाजार टिक्की वाला चौक में बड़ी कार्रवाई की है। टिक्की वाला चौक को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। यहां पर कई लोग अपनी रोजी-रोटी चला रहे थे, लेकिन उनके उठने से पहले उनके कामकाज बंद कर दिए गए। नगर निगम की टीम के साथ डिच मशीन और भारी संख्या में पुलिस बल था। नगर निगम के एक्शन की जानकारी मिलते ही लोग वहां पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही सभी थड़ों को तोड़ दिया गया था।

जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात करीब तीन बजे के आसपास नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। टीम ने चौक में दो घंटे तक कार्रवाई की और टिक्की वाला चौक को हटा दिया। दुकानदारों ने नगर की टीम की टीम की इस कार्रवाई का काफी विरोध किया है। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नगर निगम ने टिक्की वाला चौक को ढहाने को लेकर न नोटिस ही दिया और कार्रवाई करने से पहले कोई सूचना दी गई। नगर निगम की देर रात को की गई इस कार्रवाई काे लेकर दुकानदारों में काफी रोष है। निगम की कार्रवाई से उन्हें अब अपने परिवार पेट पालना मुश्किल हो जाएगा।