नवजोत कौर ने डॉक्टरी के पेशे में दोबारा जाने के संकेत दिए हैं

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राज्य की राजनीति में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पंजाब कांग्रेस की नेता नवजोत कौर सिद्धू राजनीति छोड़ने के बारे में मन बना रही हैं. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और नवजोत कौर के पति नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कहा है कि चुनाव के बाद काफी हद तक ऐसा मुमकिन हैं.

नवजोत कौर का कहना था कि चरणजीत सिंह चन्नी की तुलना में नवजोत सिद्धू बेहतर उम्मीदवार साबित हो सकते थे.नवजोत कौर सिद्धू पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस पार्टी से खफा नज़र आई हैं. नवजोत कौर सिद्धू ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम उम्मीदवार बनाने के फैसले पर सवाल खड़े किए थे.

नवजोत कौर सिद्धू दोबारा से डॉक्टरी के पेशे में जाने पर विचार कर रही है. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा है कि अगर राजनीति में उनके लिए चीजें काम नहीं करती हैं तो फिर वह एक बार फिर से अपने डॉक्टरी के पेशे को अपनाना चाहती हैं. 

सिद्धू भी नवजोत कौर के इस फैसले का समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ”जो मेरी पत्नी ने कहा है कि वह सही है. हमें अपना परिवार भी चलाना है. वो डॉक्टरी के पेशे में वापस जा सकती हैं.”

नवजोत सिंह सिद्धू ने हालांकि राजनीति में बने रहने की बात कही है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ”मैंने एंटरटेनमेंट जगत की तुलना में पंजाब को चुना है. मैं वहां करोड़ों कमा सकता था. लेकिन मैं पंजाब को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहता हूं.”

नवजोत कौर सिद्धू अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं. 2017 में नवजोत कौर सिद्धू ने हालांकि यह सीट अपने पति नवजोत सिंह सिद्धू के लिए छोड़ दी थी.