chor arrested in jalandhar
chor arrested in jalandhar
Advertisement

(सुखविंदर बग्गा)

जालंधर थाना रामा मंडी की पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान रवि और भीम सिंह पुत्र अजैब सिंह निवासी किशनपुरा,नरेश कुमार पुत्र विनोद दास निवासी लंबा पिंड और सोनू कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी संतोखपुरा जालंधर के रूप में हुई है.

जानकारी देते हुए थाना रामामंडी के प्रभारी सुलखन सिंह ने बताया कि ,एएसआई बलविंदर कुमार ने पुलिस पार्टी समेत सूची पिंड मोड़ के पास गश्त के दौरान स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को रोका.

तलाशी लेने पर उन्के पास है एक गैस सिलेंडर,चोरी का मोटरसाइकिल व अन्य कीमती सम्मान मिला. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी.

Advertisement