जालंधर : 2 मीटर की दूरी, रखे जनाब जरूरी  देखे पूरी वीडियो, कैसे जालंधर में उड़ रही है सोशल डिस्टैन्सिंग की धज्जियाँ, पुलिस को चलानी पड़ी लाठियाँ

0
1963

जालंधर 9 मई  (सुखविंदर बग्गा/ गोरव) जालंधर करुणा महामारी से बचने के लिए  पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है  कि घरों में रहे  और सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें  लेकिन  इसकी धज्जियां उस समय उड़ी  जब पठानकोट चौक के पास  बल्ले-बल्ले फार्म मे पुलिस के उस समय हाथ पांव  फूल गए  जब सैकड़ों प्रवासी लोग गांव जाने के लिए बल्ले बल्ले फार्म में पहुंचे और पुलिस उसके सामने बेबस दिखी जब गांव जाने के लिए सैकड़ों लोग बल्ले बल्ले फार्म में पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह बेकाबू हो गए और पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रस्ते को बंद कर दिया प्रवासियों की धक्का-मुक्की में पुलिस के बैरिकेड भी टूट गए आखिर पुलिस को इन लोगों पर डंडा चलाना पड़ा प्रवासी लोग डंडे खाकर भी धूप में गांव जाने के लिए खड़े रहे

online delivery in jalandhar
online delivery in jalandhar