जालंधर : एक ही दिन में चौथा कोरोना पॉजिटिव मामला

0
2497

जालंधर

जालंधर में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत के बाद  चार और पेशेंट कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। सभी को ट्रॉमा में शिफ्ट कर दिया गया है। इन्हें कोरोना के लक्षण होने के कारण आईसोलेशन में रखा गया था और दो दिन पहले ही इऩके सैंपल लिए गए थे। सेहत विभाग के अधिकारियों ने इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि कर दी है। पहले मकसूदां क्षेत्र से एक व्यक्ति, पुरानी सब्जी मंडी पटेल चौक और भैरों बाजार से एक-एक महिला पॉज़िटिव पाई गई है। उसकी उम्र 65 वर्ष है। मकसूदां का मरीज 50 वर्षीय पुरुष है जबकि पुरानी सब्जी मंडी की मरीज एक 60 वर्षीय महिला है। दोपहर बाद मकसूदां के आनंद नगर के 53 वर्षीय मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।  और पुरानी सब्जी मंडी की एक महिला शामिल है |

जानकारी अनुसार, मकसूदां क्षेत्र के आनंद नगर में मकान नबंर 42 बी में रहने वाले 53 वर्षीय रविंदर सिंह का कोरोना पाजिटिव होना पाया गया है, जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं और जल्द ही पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम तीनों मरीजों के सम्पर्क तलाशने की कोशिश कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि भैरों बाजार की महिला को संभवतः मिट्ठा बाज़ार के मरीज के संपर्क में आने से कोरोना वायरस संक्रमण हुआ है। सेहत विभाग ने मकसूदां और भैरों बाजार क्षेत्र में अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट आने के बाद इन क्षेत्रों के लोगों में दहशत का माहौल बना है।

सेहत विभाग के सूत्रों के अनुसार ये तीनों मामले कम्युनिटी स्प्रेड के हो सकते हैं क्योंकि इन मरीजों के बारे में पता नहीं चल पा रहा है कि ये किसके संपर्क में आकर संक्रमित हुए थे। तीन नए मामलों के साथ जिले में अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है जबकि तीन मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।