SAD NEWS पंजाब में बादल परिवार को सदमा , नहीं रहे गुरदास बादल

0
2826
Advertisement

पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के छोटे भाई, पूर्व सांसद गुरदास सिंह बादल (88) की सेहत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दाख़िल करवाया  गया था. उन्हें कुछ दिन पहले आई. सी. यू. में रखा गया था. जानकारी के अनुसार पता लगा है कि उन्हें शुगर की बीमारी है जो अब दिल और गुर्दों पर प्रभाव डालने लगी है। बता दें कि करीब एक महीने पहले उनकी धर्मपत्नी हरमिन्दर कौर बादल की सिर के कैंसर कारण मौत हो गई थी। अपने जीवन साथी के चले जाने के कारण गुरदास बादल को काफ़ी सदमा लगा है। मनप्रीत बादल के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के छोटे भाई, पूर्व सांसद गुरदास सिंह बादल का देहात हो गया है.

online delivery in jalandhar
online delivery in jalandhar
Advertisement