विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यह अंदेशा जताया है कि आधिकारिक तौर पर कोरोना से मरने वालों की संख्या काफी कम बताई जा रही है। 

यह अनुमान है कि कोरोना से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से मरने वालों की वास्तविक संख्या दो से तीन गुना ज्यादा हो सकती है। इधर, दुनियाभर में लगातार दूसरे दिन साढ़े छह लाख से ज्यादा नए मामले पाए गए और 12 हजार 700 से अधिक की जान चली गई।

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा, ‘हम संभवत: कोरोना से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से हो रही मौतों का काफी कम आंकड़ा देख रहे हैं।’ डब्ल्यूएचओ के डाटा के अनुसार, गुरुवार तक दुनियाभर में कोरोना से 34 लाख से ज्यादा मौतें हुई। 

इन जगहों पर कोरोना के नए वैरिएंट तेजी से फैल रहे हैं

पाकिस्तान : कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई। तीन हजार नए केस मिलने से कुल मामले आठ लाख 93 हजार हो गए।

ब्रिटेन : कोरोना के नए वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल 3,424 केस हो गए हैं। कोरोना का यह वैरिएंट सबसे पहले भारत में पाया गया था।

चीन : इस देश में कोरोना के 24 नए मामलों की पहचान की गई। ये सभी मामले विदेश से आए बताए गए। 24 घंटे में किसी मौत की खबर नहीं है।

सिंगापुर : यहां 24 घंटे में कोरोन के 41 नए मामलों की पुष्टि की गई। इससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा 61 हजार 730 हो गया। कुल 32 मौत हुई है।