BIRD FLU SCARE आइसोलेशन में रखे जा रहे कड़कनाथ मुर्गे, लग रहे इम्‍युनिटी बूस्‍टर के डोज

0
1354

बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अब झाबुआ के विश्व प्रसिद्ध कड़कनाथ मुर्गे को अब आइसोलेशन मे रखा जा रहा है. साथ ही कड़कनाथ मुर्गे की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए उनको विटामिन्स और हल्दी का इम्युनिटी बूस्टर डोज दिया जा रहा है

झाबुआ के कड़कनाथ मुर्गे को बर्ड फ्लू से बचाव के लिए आइशोलेशन में रखा जा रहा है. झाबुआ के कृषि अनुसंधान कड़कनाथ सेंटर में कड़कनाथ आइसोलेशन में रखे जा रहे हैं.सरकारी एडवायजरी के चलते अभी कोई भी बर्ड बाहर से नहीं लाई जा रही है और न ही बाहरी लोगों की सेंटर तक इंट्री हो रही है.

कड़कनाथ सेंटर (केवीके) के प्रमुख डॉक्‍टर आईएस तोमर ने बताया कि एडवायजरी के बाद हम अलर्ट पर हैं. कड़कनाथ को इम्युनिटी बूस्टर डोज के रूप मे हल्दी के अलावा विटामिन्स सी, डी और ई लिक्विड तरीके से दी जा रही है ताकि बर्ड फ्लू जैसे खतरों से निपटने में दिक्कत ना आए. हालांकि कड़कनाथ मुर्गे मेंं दिक्कत की उम्मीद नहीं है लेकिन हम एहतियात बरत रहे हैं.

जयपुर, इंदौर और कसरावद में कुछ पक्षियों की मौत हुई है ज‍िससे सरकार को बर्ड फ्लू की आशंका है इसलिऐ पूरे देश में एडवायजरी जारी की गयी है. इसी के चलते झाबुआ के विश्व प्रसिद्ध कड़कनाथ मुर्गे को सुरक्षित करने के लिए कवायद की जा रही है. कड़कनाथ को इम्युुनिटी बूस्टर डोज दिया जा रहा है.