शहर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के शिवालिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 9वीं के छात्र सुखप्रीत सिंह (15) ने सरहिंद नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। वह सुबह पिता के साथ स्कूल के लिए निकला था। 

सुखप्रीत खुद स्कूटी चला रहा था और स्कूल बैग को आगे रखा हुआ था। सरहिंद नहर के पास उसने स्कूटी रोकी और बिना कुछ कहे नए पुल पर से छलांग लगा दी। यह पिता की आंखों के सामने हुआ।

जवान बेटे के नहर में कूदने पर वह गहरे सदमे में आ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अभी तक उसका शव नहर में ढूंढा जा रहा है।

सुखप्रीत ने आत्महत्या क्यों की, इसे लेकर और विवरण जुटाया जा रहा है। हालांकि वह पिछले डेढ़ महीने से स्कूल नहीं जा रहा था और किसी बात को लेकर मानसिक रूप से परेशान था। 

स्कूल प्रबंधकों के मुताबिक सुखप्रीत डेढ़ माह से स्कूल नहीं आ रहा था और इसकी वजह परिवार ने स्कूल में सुखप्रीत की बीमारी बताई थी। हरमनजीत सिंह (45) गुरुनगर में रहते हैं और सुबह सवा 8 बजे बेटे के साथ डा. आंबेडकर चौक स्थित स्कूल के लिए निकले थे। हरमनजीत सरकारी टीचर हैं और उनके दो पुत्र हैं। सुखप्रीत छोटा लड़का है।