पंजाब के मंत्री तृप्त बाजवा के बाद, उनकी पत्नी और बेटे ने भी कोविद का परीक्षण किया,POSITIVE

0
1108

पंजाब के कैबिनेट मंत्री तृप्त बाजवा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी और बेटे की भी रिपोर्ट आज आ गयी है | रिपोर्ट में दोनों ही covid19 पॉजिटिव पाए गए है |

पंजाब के ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बाजवा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर जल्द ठीक होने की कामना की.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगी तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं उनके शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं.”

ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री बाजवा के नमूने शुक्रवार को जांच के लिए भेजे गए थे. उनके विभाग के निदेशक में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद यह जांच की गई.

शनिवार को आए पहले नतीजे में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने के बाद बाजवा के नमूने दोबारा एकत्र किए गए थे. स्वास्थ्य विभाग की निदेशक अवनीत कौर ने कहा, ‘ वह (बाजवा) कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.’