शिक्षा मंत्री के निजी सचिव गिरफ्तार, लॉकडाउन में घर पर कराया ये काम

0
974

डीएसपी, बीडीओ और सीओ के खिलाफ डीजीपी ने दिए एफआईआर के आदेश

बिहार के शिक्षा मंत्री के निजी सचिव के घर पर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था. वहीं डीजीपी के आदेश पर मंत्री के निजी सचिव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लॉकडाउन दौरान लोगों को अपने घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब उच्च पदों पर बैठे अधिकारी ही इन निर्देशों का पालने करते हुए नजर नहीं आए. अब लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में बिहार के शिक्षा मंत्री के निजी सचिव को गिरफ्तार किया गया है.

बिहार के शिक्षा मंत्री के निजी सचिव पर आरोप है कि उन्होंने अपने घर में सामूहिक भोज का आयोजन किया था. इस मामले में बिहार के शिक्षा मंत्री के निजी सचिव सहित जहानाबाद के डीएसपी और बीडीओ, सीओ के खिलाफ डीजीपी ने एफआईआर का आदेश दिया है. इन सभी पर लॉकडाउन के दौरान सामूहिक भोज में शामिल होने का आरोप है.