पंजाब में अब 20 अप्रैल से नहीं दी जायेगी कोई छूट, सख्ती से कर्फ्यू को लागू करने के आदेश जारी

0
3522

पंजाब
ब्यूरो रिपोर्ट

पंजाब सरकार इस कोरोना वायरस की स्तिथि से इस कदर घबराई हुई है की जल्दबाज़ी में कई फैसले ले चुकी है, जिन्हे की उन्हें वापस लेना पड़ता है। ऐसा ही एक आदेश था की 20 अप्रैल से ग्रीन और ऑरेंज जोन के उद्योग और अन्य ज़रूरी सेवाएं जो बंद थी उन्हें खोल दिया जाएगा और वो भी सावधानीपूर्वक | मगर कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने मामले की गंभीरता को समझते हुए , रविवार शाम ऐलान किया है कि 20 अप्रैल से 3 मई तक किसी भी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी।

कैप्टन अमरिंदर ने सभी जिलों के DC को जिलों में कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है । इसके साथ रमजान के दौरान भी कोई छूट या रियायत नहीं दी गई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रमजान के कारण लोगों को कोई विशेष कर्फ्यू पास जारी नहीं किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने सभी डीसी को कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है।