Categories: World

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला, सिख श्रद्धालु फंसे , स्थानीय सिख समुदाय ने प्रशासन से मदद की लगाई गुहार

पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर शुक्रवार को बड़ा हमला हुआ है. भीड़ ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव किया. साथ ही ननकाना साहिब गुरुद्वारे का नाम बदलने और सिखों को वहां से भगाने के नारे भी लगाए. इस दौरान काफी संख्या में सिख श्रद्धालु ननकाना साहिब गुरुद्वारे में फंस गए हैं और वहां से जल्द से जल्द निकालने की मांग की है.

हमला करने वाली भीड़ की अगुवाई मोहम्मद हसन का भाई कर रहा था. मोहम्मद हसन ने ही सिख लड़की जगजीत कौर को अगवा किया था और उससे निकाह कर लिया था. मोहम्मद हसन के भाई ने कहा कि सिखों ने जगजीत कौर को वापस भेजने के लिए दवाब डाला, लेकिन यह कभी नहीं होगा, क्योंकि वह अब मुस्लिम बन चुकी है.

मोहम्मद हसन के भाई ने यह भी दावा किया कि जगजीत कौर मेरे भाई और इस्लाम को भी नहीं छोड़ना चाहती है. उसने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ननकाना साहिब में एक भी सिख न रह जाए. साथ ही ननकाना साहिब का नाम बदलकर जल्द ही गुलाम-ए-मुस्तफा रखा जाएगा.

वहीं, भारत ने पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हमले और तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की है. साथ ही पाकिस्तान से सिख समुदाय की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने को कहा है. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘हम ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले और तोड़फोड़ की घटना से चिंतित हैं. ननकाना साहिब शहर में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लोगों के खिलाफ हिंसा की गई है. शुक्रवार को ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर यह हमला अगस्त में सिख लड़की जगजीत कौर के अगवा करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की घटना के बाद किया गया है.’

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘सिख धर्म के पवित्र तीर्थस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की भारत कड़ी निंदा करता है. हम पाकिस्तान सरकार से मामले में जल्द सिख समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की मांग करते हैं. इसके साथ ही सिख समुदाय के सबसे बड़े तीर्थस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.’

इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मामले में फौरन दखल देने और वहां फंसे सिख श्रद्धालुओं को निकालने की अपील की है. उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के ट्विटर हैंडल को मेंशन करते हुए ट्वीट किया, ‘पाकिस्तानी पीएम इमरान खान मामले में फौरन दखल दें और ननकाना साहिब गुरुद्वारा में फंसे श्रद्धालुओं को निकालना सुनिश्चित करें. साथ ही आक्रोशित भीड़ से ऐतिहासिक गुरुद्वारा की सुरक्षा सुनिश्चित करें.’

इसके अलावा स्थानीय सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारे में अरदास करने नहीं जा पाए हैं. स्थानीय सिख समुदाय के लोगों ने बताया कि मोहम्मद हसन का परिवार भीड़ का नेतृत्व कर रहा है, क्योंकि हमने उसके परिवार से अगवा की गई जगजीत कौर को वापस करने को कहा है.

स्थानीय सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि हमने पंजाब के गवर्नर और अन्य से भी जगजीत कौर को वापस लाने में मदद की गुहार लगाई है. भीड़ ने जगजीत कौर के मसले को लेकर ही गुरुद्वारा और सिख समुदाय को निशाना बनाया है. भीड़ गुरुद्वारे पर पथराव कर रही है. हमने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

One News 18

Recent Posts

LUDHIANA BIG BREAKING – ओवरटेक कर रही गाड़ी से टक्कर के बाद फॉर्च्यूनर को लगी आग, जिंदा जले लुधियाना के एसीपी और गनमैन

लुधियाना में समराला के गांव दयालपुरा के पास चंडीगढ़ रोड मैन हाईवे पर शुक्रवार देर…

3 weeks ago

SUPREME COURT – आप सांसद संजय सिंह को बड़ी राहत, छह महीने बाद मिली जमानत

 प्रवर्तन निदेशालय ने सिंह को मामले में चार अक्तूबर, 2023 को गिरफ्तार किया था। इस…

4 weeks ago

जालंधर पुलिस का ACTION MODE ACTIVE – एक और न्यूज पोर्टल संचालक के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही, गिरफ्तार

शहर में एक और पोर्टल मालिक के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई देखने को मिली है।…

4 weeks ago

JALANDHAR-MP और MLA के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले आप पार्टी के अज्ञात वर्करों के खिलाफ FIR

आम आदमी पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले एमपी सुशील रिंकू और विधायक…

1 month ago

AAP को पंजाब से झटका – एकलौते सांसद सुशिल कुमार रिंकू एयर जालंधर वैस्ट के विधायक शीतल अंगुराल BJP में हुए शामिल

सुशील कुमार रिंकू आप के पंजाब के इकलौते सांसद हैं। वे उप-चुनाव के दौरान आप में शामिल…

1 month ago

चुनावो के एलान के बाद राजनीति में भूचाल- कांग्रेस को लगे झटके के बाद अब AAP को पटकनी

AAP से जालंधर वैस्ट के विधायक शीतल अंगुराल ने अपनी सभी पोस्ट से दिया इस्तीफ़ा,जल्द…

1 month ago

This website uses cookies.