पंजाब के इस शहर में गैंगस्टरों का पुलिस टीम पर बड़ा हमला,दो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टरों की गोली लगने से मौत

0
1789
gangsters ludhiana kills policemen
gangsters ludhiana kills policemen
Advertisement

जगराओं की नई दानामंडी में गैंगस्टरों ने पंजाब पुलिस की टीम पर बड़ा हमला किया है। गैंगस्टरों की फायरिंग में दो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टरों की गोली लगने से मौत हो गई है। एक पुलिस कर्मी राजविंदर सिंह भी उनके साथ था। उसकी जान बच गई है। फिलहाल पुलिस राजविंदर सिंह से पूछताछ में जुटी हुई है।

सीआईए स्टाफ की तीन सदस्यों की टीम नै दाना मंडी गई थी। वहां गैंगस्टरों से मुठभेड़ में एएसआइ भगवान सिंह की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई जबकि एएसआइ बलविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर लुधियाना देहात पुलिस की टीम उन्हें जगराओं सिविल अस्पताल ले गई पर उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौके पर जिला पुलिस देहात की टीम पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement