JALANDHAR CORONA BLAST UPDATE पूरे 10 नए केस के साथ , जालंधर में POSH AREA बने हॉटस्पॉट , पढ़े पिछले 24 घंटे में 16 नए मामले

0
3500
Advertisement

जालंधर में आज एक ही दिन में बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। जहाँ सुबह 6 नए केस आए, वही देर रात बड़ी संख्या में कोरोना रिपोर्ट्स पॉजिटिव आई हैं। देर रात जालंधर से 10 नए केस सामने आए हैं।

इनमें से 3 केस लाजपत नगर , 2 केस न्यू जवाहर नगर, 2 केस धीना, 1 केस कन्यावाली, 1 हरदायला नगर-गढ़ा, 1 अमन नगर से नया केस आया है। जिले में कोरोना पेशेंट की संख्या बढ़ कर 230 हो गई है।

इससे पहले आज सुबह जालंधर में एक साथ फिर से 6 नए केस सामने आए थे – पढ़े जानकारी

गौरतलब है कि पंजाब में कोरोना के कारण 40 लोगों की मौत हो चुकी है तथा पंजाब में कोरोना पशेंटस का आंकड़ा 2091 हो गया है जिसमें से 1913 लोग ठीक हो चुके हैं।

इसके अलावा पंजाब में आज अमृतसर से 10 केस, लुधियाना से 2 तथा मोहाली, पटियाला, संगरूर से 1-1 केस नया आया है। अकेले जालंधर से आज 16 केस सामने आ चुके हैं।

online delivery in jalandhar
online delivery in jalandhar
Advertisement