कपूरथला – साइंस सिटी के पार्किंग में गाड़ी स्टार्ट करते ही लगी भीषण आग ,बाल-बाल बचा परिवार

0
380

कपूरथला साइंस सिटी पार्किंग में खड़ी कार को जबरदस्त आग लगने से पूरा परिवार बाल बाल बचा है |

आग लगते ही साइंस सिटी में पूरा अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हुआ ,जहां पर आसपास के लोगों ने एकत्र होकर करीब 1 घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया | हैरानी वाली बात यह है कि इतने बड़े साइंस सिटी में आग बुझाने वाले यंत्र पूरी तरह से फ्लॉप और खराब निकले हैं | कुछ यंत्र तो कई बरस से खराब पड़े हैं जिस कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा और आसपास के लोगों ने मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया | तब तक गाड़ी का सारा इंजन जलकर राख हो गया और फायर ब्रिगेड को फोन करने पर भी फायर ब्रिगेड टीम मौके पर नहीं पहुंची।

जानकारी देते हुए कार चालक ने बताया कि वह अपनी फैमिली के साथ साइंस सिटी देखने गए थे और शाम करीब 5:00 बजे के आसपास अपने फैमिली के साथ गाड़ी में बैठकर गाड़ी स्टार्ट की तो गाड़ी में भीषण आग लग गई और फटाफट उन्होंने बच्चों और फैमिली को बाहर निकाला | लखबीर सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी गुलमोहर सिटी जालंधर ने आरोप लगाया है कि साइंस सिटी के अंदर फायर यंत्र ना के बराबर हैं और काफी समय से एक्सपायरी में हैं , जिसके चलते आग पर काबू पाना काफी परेशानी भरा रहा ।