जालंधर से बहुचर्चित सुखमीत डिप्टी कांड की कड़ियां फिलहाल आपस में नहीं जुड़ रही है| कमिश्नरेट पुलिस की अलग-अलग टीमें इस हत्याकांड को ट्रेस करने में लगी हुई है और अलग-अलग एंगल भी खंगाल रही है| लेकिन इसी बीच आज फेसबुक का एक पेज स्क्रीनशॉट लगातार वायरल हो रहा है |

हमें भी यह स्क्रीनशॉट अपने फेसबुक पेज पर मिला जिसको हम शेयर कर रहे हैं, जिसमें डिप्टी हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई है | पंजाब के खतरनाक ग्रुप दविंदर बंबीहा ग्रुप के ऑफिशियल पेज पर स्क्रीनशॉट संबंधी अभी कोई जानकारी नहीं है | जिससे पुलिस के आला सूत्र बता रहे हैं कि यह एक फेक मैसेज है और इसे सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए फैलाया जा रहा है |


आपको बता दें कि 20 जून को दोपहर बाद दिनदहाड़े पूर्व पार्षद सुख डिप्टी की सरेराह हत्या कर दी गई थी | कमिश्नर पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं ,फिलहाल डिप्टी की जिंदगी के जेल में कटे लगभग 13 सालों के हर दिन को गहराई से जांचा जा रहा है और मामला जांच के अधीन ही है |

आज सुबह अचानक सभी व्हाट्सएप ग्रुप में एक स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है ,जिसमें डिप्टी हत्याकांड को लेकर सुबह आहट होने लगी है | बंबीहा ग्रुप की तरफ से जारी मैसेज में लिखा गया है कि डिप्टी का कत्ल पुनीत ने किया है ,यह भी लिखा है कि वह होश हवास में यह जिम्मेदारी लेते हैं |

वहीं डिप्टी के मर्डर का कारण भी लिखा गया है कि वह दूसरे गुट के साथ चलता था जिस कारण यह वारदात हुई | यह वायरल मैसेज शहर में चर्चा का विषय फिलहाल बना हुआ है, वही ऐसे वायरल स्क्रीनशॉट संबंधी देवेंदर बंबीहा के ऑफिशियल पेज पर या कुछ अन्य नाम जो कि स्क्रीनशॉट में तय किए गए हैं उन पर सर्च किया गया, लेकिन उन फेसबुक पेज पर ऐसा कोई मैसेज नहीं देखा गया |

अब इस मैसेज में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा पुलिस जांच में ही कर सकती है | उधर इस संबंध में पुलिस विभाग के अधिकारियों ने अभी चुप्पी साधी हुई है और इसको फेंक बताया है | ऐसा भी माना जा रहा है कि यह मैसेज पुलिस की जांच को भटकाने के इरादे से वायरल किया जा रहा है ,लेकिन इस मैसेज को लेकर पुलिस विभाग के टेक्निकल द्वारा जांच पड़ताल शुरू की जा चुकी है | वहीं अधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है |