Jalandhar: कर्फ्यू व लॉकडाउन में भी जालंधर में बिक रही शराब…

0
822

 
महामारी के दौर में जहां मास्क न पहनने पर पुलिस चालान काट रही है। लोगों पर केस दर्ज कर रही है, वही शराब ठेकेदारों की तरफ से धड़ल्ले से की जा रही इस घोर अवमानना को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है।

शराब ठेकेदारों के दुस्साहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर के मुख्य मार्ग से लेकर न्यायालय परिसर तक के समक्ष शराब ठेकों के शटर में चोर खिड़की बनी हुई साफ देखी जा सकती है।

शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित बीएसएफ चौक, डीसी ऑफिस की तरफ जा रहे लाडोवली रोड, कचहरी चौक, बीएमसी चौक, गुरु नानक पुरा रोड, लद्देवाली रोड समेत शहर के लगभग प्रत्येक हिस्से में प्रतिबंधित समय में चोर खिड़की से शराब की बिक्री होती साफ देखी जा सकती है। लॉक डाउन हो अथवा कर्फ्यू देर रात तक शटर खटखटा कर शराब खरीदना संभव है।शराब ठेकेदारों की तरफ से शहर भर के अधिकतर ठेकों के शटर में बकायदा तौर पर कटिंग करवा कर चोटी चोर खिड़की बना ली गई है जहां से पैसे पकड़ कर शराब उपलब्ध करवाई जाती है।  

जालंधर में कर्फ्यू के दौरान लोगों को दूध राशन और सब्जी खरीदने को दुकानें खुलने का इंतजार करना पड़ता है लेकिन शराब तो हर समय उपलब्ध है बंद किए गए शटर में से ही शराब की बिक्री निरंतर जारी है।