Advertisement

suspected patient in jalandhar

जालंधर
गौरव / सुखविंदर बग्गा

जालंधर के लम्बा पिंड में एक संदिग्ध पेशेंट सामने आया है जिसको की कोरोना के लक्षण है | वो पिछले 3 महीने से बीमार चल रहा है जिसका की निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और बाद में उसे सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया था जिसे की घर भेज दिया गया था |

फिर उसे बीमारी की शिकायत आई तो उसके घरवालों ने सेहत विभाग को शिकायत की | करीबन , 1 घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंची जिसके बाद मरीज़ को अस्पताल ले जाया गया जहा उसकी जांच आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा |

Advertisement