जालंधर में पुलिस और गैंगस्टर के बीच चली गोलियां,5 करोड़ की फिरौती मांगने जालंधर पंहुचा था गैंगस्टर दविंदर

0
263

जालंधर में इमीग्रेशन एजेंट की गाड़ी पर किये थे 5 फायर,मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती, गोली लगने से हुआ घायल – डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क

जालंधर के निकटवर्ती गांव जंडियाला में एनकाउंटर में पड़ा खुलासा हुआ है| पुलिस की गोली लगने से एक घायल हुए बदमाश दविंदर ने अपने साथियों के साथ मिलकर जालंधर में कुछ दिन पहले इमीग्रेशन कंसलटेंट की गाड़ी पर फायरिंग कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी|

गैंगस्टर दविंदर कुमार जो की करतारपुर का निवासी है उसके साथ ही उनके साथियों की भी पहचान पुलिस ने कर ली है जो कि गैंगस्टर कौशल के गैंग से जुड़े हुए हैं |बता दे की कुछ दिन पहले बस स्टैंड के निकट इमीग्रेशन कंसलटेंट की गाड़ी एमजी हेक्टर पर पांच गोलियां चलाई गई थी और उसे पर पर्चा चिपका कर 5 करोड़ की फिरौती की बात लिखी गई थी |

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा द्वारा मामले की जांच के लिए सीआईए स्टाफ क्राइम ब्रांच की टीम में तैनात की गई थी |डीसीपी हरविंदर विर्क ने सीआईए इंस्पेक्टर सुरेंद्र कंबोज व उनकी टीम ने सीक्रेट इनफॉरमेशन के आधार पर फायरिंग के तीनों अपराधियों की पहचान की और एक को जंडियाला इलाके में पीछा कर काबू कर लिया गया |जिस दौरान क्रॉस फायरिंग भी हुई क्योंकि देवेंद्र ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी जिसके जवाबी फायर में देवेंद्र को दो गोलियां लगी है और उसे काबू कर लिया गया है| डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क का कहना है कि अभी ऑपरेशन चल रहा है और जल्द ही इस पूरे मामले में जानकारी दी जाएगी|