जालंधर में धीमी शुरुआत के बाद मतदान तेज, सेंट्रल हलके में 4.5 और कैंट में 5.2 प्रतिशत वोटिंग

जिले की नौ विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। इससे पहले पोलिंग स्टाफ ने ईवीएम की चेकिंग करके उन्हें उनके नियत स्थान पर लगाया। जालंधर में कुल 1975 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। कई मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। फर्स्ट टाइम वोटर के साथ बुजुर्गों में मतदान को लेकर खासा जोश देखा जा रहा है। जालंधर वेस्ट एरिया के बस्ती दानिश्मांडा मेन अड्डे पर वोटिंग सेंटर के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। बावजूद इसके पहले घंटे में सुस्त मतदान देखा गया है। 10 बजे तक जालंधर में करीब 5.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इससे पहले 9 बजे तक मात्र 1.8 प्रतिशत मतदान हुआ था।

10 बजे तक आदमपुर में 5.4 प्रतिशत, जालंधर कैंट में 5.2 प्रतिशत, जालंधर केंद्रीय में 4.5 प्रतिशत, जालंधर उत्तर में 5.5 प्रतिशत, जालंधर पश्चिम में 5.8 प्रतिशत, करतारपुर में 4.1 प्रतिशत, नकोदर में 6.4 प्रतिशत, फिल्लौर में 4.7 प्रतिशत और शाहकोट में 4.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर पर मतदान केंद्र तक लाया जा रहा है। यहां तक कि अगर कोई दूल्हा या दुल्हन वोट डालने पहुंचे हैं तो उन्हें पहले वोट डालने दिया जाएगा। इस बीच, कई मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से ही लाइनें लगनी शुरू हो गईं।

जालंधर की चार शहरी और पांच देहात की विधानसभा सीटों के लिए विभिन्न दलों के कुल 94 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिले के 16,67,217 (पुरुष वोटर : 8,66,501, महिला वोटर : 8,00,682 थर्ड जेंडर : 34) मतदाता उनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे। इस बीच मतदान को लेकर जिले में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पुलिस और अर्धसैनिक बलों को मिलाकर कुल 9000 जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है।