सीएम भगवंत मान को पर्यटक का ट्वीट

अमृतसर रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी के एएसआइ शीशपाल सिंह को सीएम भगवंत सिंह मान आदेश पर जीआरपी हैड क्वार्टर ने निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं एएसआइ को पटियाला स्थित जीआरपी हैड क्वार्टर में लाइन हाजिर कर सारे मामले के जांच के आदेश दिए हैं। आरोप है कि एएसआइ शीश पाल सिंह ने दिल्ली के पर्यटक अमित कुमार का खोया फोन देने की एवेज में पांच सौ रुपये रिश्वत मांगी थी।

रविवार की रात अमित कुमार नाम का युवक ट्रेन से अमृतसर से विशाखापट्टनम जा रहा था। उसका मोबाइल रेलवे स्टेशन पर गिर गया था। किसी तरह मोबाइल एएसआइ के हाथ लग गया। जब अमित ने अपने किसी अन्य दोस्त के मोबाइल से अपने मोबाइल पर रिंग की तो उसे एएसआइ ने उठाया। वह जब मोबाइल लेने जीआरपी थाने पहुंचा तो एएसआइ ने उससे 500 रुपये की मांग की। इस बारे में अमित कुमार ने ट्वीट के माध्यम से सीएम को शिकायत की थी।

अमित कुमार ने सीएम भगवंत सिंह मान को ट्विट करके शिकायत की और बताया कि वह अमृतसर से बुरी यादें लेकर अपने साथ जा रहा है। उसने शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त के साथ नौ अप्रैल को गुरु नगरी पहुंचा था। दरबार साहिब और अन्य धार्मिक स्थानों पर माथा टेकने के बाद वह रविवार को अमृतसर से विशाखापट्टनम जाने वाली ट्रेन से दिल्ली जाने के लिए अमृतसर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था।

वहां उसने अपना मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट पर लगा दिया था। मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट से नीचे गिर गया। किसी ने मोबाइल उठाकर वहां ड्यूटी कर रहे एएसआइ शीशपाल सिंह को दे दिया। मोबाइल तलाशते तलाशते वह एएसआइ के पास पहुंच गया, जिसे उसने हाथ में पकड़ रखा था।

उसने एएसआइ को बताया कि वह उसका मोबाइल है। एएसआइ ने उसे कहा कि अगर उसका मोबाइल है तो पासवर्ड बताए। उसने पासवर्ड लगाकर मोबाइल का लाक भी खोल दिया। अमित ने आरोप लगाया कि एएसआइ ने उससे 500 रुपये खर्च मांगा। जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया एएसआइ ने उसे परसों आकर मोबाइल ले जाने की हिदायत दी। मोबाइल लेने के लिए उसका दिल्ली से आना काफी कठिन था। अमित कुमार ने आरोप लगाया कि 500 रुपये देने के बाद उसे मोबाइल वापस मिला। घटना के बाद उसने पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ट्विट पर घटना की जानकारी दी।